Ananya Panday Brother In Law Ivor कौन है, Alanna Panday Love Story Reveal | Boldsky

2023-03-16 3

Alana Panday Ivor McCray Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे की शादी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुए है. अलाना 16 मार्च यानी आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. इस कपल के मुंबई में हुए तमाम प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. चलिए यहां जानते हैं अनन्या पांडे के जीजू और अलाना पांडे के होने वाले हसबैंड इवोर मैकक्रे कौन हैं? एडवर्ड इवोर मैकक्रे वी उर्फ इवोर मैकक्रे एक अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं. इवोर का जन्म 26 नवंबर को हुआ था और वह यूएसए में माउंट वर्नोन के रहने वाले हैं. उनकी एजुकेशनल बैकग्राउंड की बात करें तो वे एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिकल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट हैं. इवोर के लिंक्डइन टाइमलाइन से पता चलता है कि उन्होंने एक असिस्टेंट टूर मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में अपना करियर बनाया. फिलहाल वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी किल शॉट मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं.

Alana Panday Ivor McCray Wedding: The wedding of Bollywood actress Ananya Panday's cousin sister Alanna Panday has become the talk of the town these days. Alana will tie the knot with her long time boyfriend Ivor McCray on March 16. Pictures of all the pre-wedding celebrations of this couple in Mumbai have already appeared on social media. Let us know here who is Ananya Panday's brother-in-law and Alana Panday's husband Ivor McCray?

#AnanyaPandayBrotherInLawKaunHai